पीलीभीत, अगस्त 31 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि गांव के ही सीटू उर्फ चन्द किशोर पुत्र ओमप्रकाश,योगेश पुत्र रामचन्द्र उसके घर में घुस आए। आरोप है कि उक्त दोनों युवकों ने उसके साथ छेड़़छाड़ की। विरोध करने पर उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों आरोपी वहां से चले गए। घटना के समय उसके पति बाजार गए हुए थे। पति के वापस आने पर उसने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह अपने पति के साथ जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आई। शिकायत करके वापस आते समय दोनों आरोपियों ने उसको घेर लिया। उसे और उसके पति के साथ मारपीट करते हुए कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके कुछ देर बाद जब उसके पति गांव में मढी पर गए तो वहां मौजूद आरो...