गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थाना क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने उसके भाई और परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। पीड़िता ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शिकायत दी थी। सोमवार की घटना में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक कॉलोनी में रहने वाली युवती को पड़ोसी मौसम व कासिम दूर से अश्लील इशारे करते थे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कई दिन तक वह अनदेखा करती रही। 28 जुलाई की दोपहर वह अपने घर में शौचालय के पास खड़ी थी, तभी मौसम ने फिर अश्लील हरकत की। आरोपी ने मोबाइल नंबर भी मांगा। पीड़िता ने परिजनों को घटना बताई। इसके बाद उसका भाई सूरज आरोपियों से बात करने गया तो मौके पर मौजूद गुल मोहम्मद, दया शंकर, सोनू और अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हंगामा होने पर उनका चचेरा भाई उसे बचाने पहुंचा त...