मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। एक मनचले ने गुरुवार को अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं। उसने टेम्पो में सवार युवती से छेड़छाड़ कर दी और विरोध पर मोबाइल पर पोर्न वीडियो चला दी। युवती को यह दिखाते हुए भाग निकला। वहां से गुजर रहे कवि सौरभ जैन सुमन को घटना का पता चला तो उन्होंने मुख्यमंत्री व डीजीपी से ट्वीट कर शिकायत की। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। गंगानगर क्षेत्र निवासी युवती गुरुवार शाम टेम्पो से घर जा रही थी। साकेत चौराहे से स्कूटी सवार मनचला उसके पीछे लग गया और छेड़छाड़ कर दी। युवती ने मोबाइल से उसकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। मनचले ने भी अपना मोबाइल निकाला और उस पर पोर्न वीडियो चलाकर युवती को दिखानी शुरू कर दी। युवती ने टेम्पो रुकवा लिया तो आरोपी वहां से भाग निकला। इस बीच वहां से निकल रहे कवि सौरभ जैन सुमन रुक गए। उन्हें मामला पता चला तो उन्...