लखनऊ, फरवरी 24 -- उदयगंज में सहेली के साथ बाजार गई छात्रा के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध पर लात-घूसों से पीटा। शोर मचाने पर आरोपित धमकाते हुए भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर हुसैनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। हुसैनगंज निवासी 12वीं की छात्रा के मुताबिक पड़ोस के ही यूनुस, अभिजीत उर्फ धरम व लक्की आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। घर से निकलते ही आरोपित उसके पीछे लग जाते थे। सुनसान स्थान पर उसे अकेला देख फब्तियां कसते और अश्लील हरकत करने लगते। इससे अकेले स्कूल जाने में भी डर लगने लगा। पीड़िता के मुताबिक रविवार को वह अपनी दो सहेलियों के साथ उदयगंज गई थी। लौटते समय हनुमान मंदिर के पास रुककर पानी बताशे खाने लगी। इसी बीच तीनों आ धमके और अश्लील टिप्पणी कर छेड़छाड़...