शामली, जुलाई 18 -- घेर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध करने पर पीड़िता व उसके भाई के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मां-बेटे के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 जुलाई की शाम करीब साढ़े पांच बजे उसकी नाबालिग बहन घेर में थी। आरोप है कि तभी गांव का ही रोहित वहां पहुंचा तथा उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने उसकी बहन के साथ लात-घूंसों से मारपीट की। मौके पर आरोपी की मां सविता भी पहुंच गई। दोनों ने उसकी बहन और उसके साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...