आगरा, दिसम्बर 3 -- थाना पटियाली क्षेत्र की रहने वाली युतवी ने पांच लोगों पर छेड़छाड़ करने व बदनियति से पकड़ने का आरोप लगाया है। साथ ही विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट का भी आरोप है। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा होने का वीडियो सोशल नेटवर्क पर वायरल हुआ है। मामले में युवती ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर एफआईआर की मांग की है। पटियाली के गांव निवासी युवती का आरोप है कि उसकी मां का स्वर्गवास होने के बाद वह सहावर क्षेत्र के गांव में अपनी बहन के यहां रह रही है। बुधवार की सुबह 7 बजे वह घेर से ईधन लेने गई थी। तभी गांव के पांच आरोपियों ने उसे बदनियति से पकड़ लिया। जब विरोध किया तो आरोपी लाठी-डंडे लेकर आ गए और युवती के साथ मारपीट करने लगे। युवती के शरीर चोटें भी आयी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...