मेरठ, अक्टूबर 29 -- छेड़छाड़ के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने और समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता की ओर से इस मामले में एसएसपी और राज्य महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला से शिकायत की। मीनाक्षी भराला की ओर से इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसएसपी मेरठ से पत्राचार किया गया और कार्रवाई कराने के लिए कहा गया है। जानी थानाक्षेत्र निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ गांव निवासी युवक आए दिन छेड़छाड़ करता था। इस मामले में छात्रा और उसके परिवार पर हमला भी किया गया। घटना को लेकर पीड़िता की ओर से पोक्सो और छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस ने कुछ लोगों के नाम मुकदमे से हटा दिए। साथ ही दरोगा पर आरोप है कि वह बयान बदलने और समझौता करने के लिए दबाव बना रहा ह...