लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता डीजीपी ने बुधवार को सभी जोन के डीआईजी और आईजी के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि छेड़छाड़ के मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीजीपी राजीव कृष्णा ने मिशन शक्ति-5 को लेकर भी कई निर्देश दिए। कहा कि सभी जिलों में मिशन शक्ति को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाए। इसमें नागरिकों की सहभागिता रखी जाए। उन्होंने कहा कि हर थाने में महिला हेल्प डेस्क की निगरानी जरूर की जाए। इसमें किसी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। यह भी निर्देश दिए कि छेड़छाड़ और महिला से जुड़े अन्य अपराध में पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाए। महिला अपराध के पुराने मामलों में भी देखा जाए कि किसमें कार्रवाई नहीं हुई है। साथ ही महिला अपराध में आरोपियों के खिलाफ प...