फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- थाना उत्तर क्षेत्र में किशोरी पर अश्लील फब्तियां कसने तथा छेड़छाड़ के मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिला अस्पताल स्थित अटल पार्क के समीप किशोरी से छेड़छाड़ व अश्लील फब्तियां कसने के मामले में किशोरी की भाभी ने रिहान पुत्र शान मोहम्मद निवासी टापाखुर्द थाना उत्तर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। किशोरी की भाभी का कहना है कि वह रविवार की शाम अपनी ननद, देवरानी तथा अपने वच्चों के साथ घूमने के लिये अटल पार्क में आई थी। उसे तथा उसकी ननद को देख एक लड़का रिहान निवासी टापाखुर्द अश्लील कमेंट करने लगा। उनके साथ छेड़छाड़ की। बाद में रिहान को पकड़कर 112 पर सूचना की गई। पार्क में उपस्थित लोगों की सहायता से रिहान को पकड़कर वह अपनी ननद व देवरानी के साथ थाना उत्तर ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...