श्रावस्ती, अगस्त 19 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने मां के साथ छेड़छाड़ की है। शिकायतकर्ता ने सोमवार को गिरंट थाने में पहुंच कर लिखित तहरीर दी है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी मां 16 अगस्त को दिन में गांव से बाहर खेत में घास काटने गयी थी। वहीं मौका पाकर आरोपी ने मां को बदनियती से पीछे से पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। मां के चीखने चिल्लाने पर जान-माल की धमकी देकर भाग गया। घर पहुंचने पर महिला ने बताया कि मनचले ने छेड़छाड़ की है। इस पर महिला के पुत्र ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में थानाध्यक्ष महिमा नाथ उपाध्याय ने बताया कि महिला एक व्यक्ति के खेत में घास काटने गयी थी। लेकिन खेत मालिक से महिला को डांट कर भगा दिया। अब महिला उसे दूसर...