मुजफ्फर नगर, मई 31 -- तांत्रिक ने घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में कोर्ट ने आरोपी तांत्रिक को 3 साल की सजा व छह हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है। एडीजीसी विक्रांत राठी ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव न्याजूपुरा निवासी एक व्यक्ति ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मोहल्ला न्याजूपुरा निवासी नूरहसन तांत्रिक का कार्य करता था। उसने बताया कि परिवार को भूतप्रेत का साया है। 11 अगस्त 2020 को घर पर तांत्रिक क्रिया करने के लिए आया। आरोप है कि उसने परिवार को बंधक बनाकर उसकी बेटी के साथ अश्लील छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की। आरोपी ने तंत्र क्रिया करने के लिए उससे 21 हजार रुपये भी लिए थे। आरोपी ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर भूखा प्यासा रखा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चार्जशीट दाखिल की थी। एडीजीसी ने बताया कि ...