मुजफ्फर नगर, जून 7 -- पचार के दौरान युवती ने चिकित्सक पर अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। छेड़छाड़ की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी भोकरहेड़ी निवासी डॉक्टर वीरपाल सहरावत को हिरासत में लिया गया है। थाना ककरौली क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह भोपा थाना के एक गांव में चिकित्सक के क्लिनिक पर अपने छोटे भाई के साथ बीमारी का उपचार कराने गई थी। आरोप है कि चिकित्सक ने उसे अपने केबिन में बुला लिया जबकि उसका भाई बाहर बैठा था। इसी दौरान चिकित्सक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। युवती वहां से बाहर आ गई और परिजनों से मामले की शिकायत की। युवती के परिजन मौके पर पहुंचे। मामले को लेकर चिकित्सक और परिजनों में मारपीट भी हुई। सूचना पर पहूँची पुलिस ने चिकित्सक...