बस्ती, जून 21 -- बस्ती। अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) विनोद कुमार सप्तम ने नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया है। कोतवाली थानांतर्गत एक गांव निवासी महिला ने अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पहली जून 2025 की रात करीब 8.30 बजे उनकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी घर के बगल भंडारे में पूड़ी बेलने जा रही थी। रास्ते में गांव के मनोज ने गलत नीयत से उसका हाथ पकड़कर खींचता हुआ एकांत में ले जाने लगा। शोर मचाने पर गांव के कुछ लोग बीच बचाव करने पहुंचे। बीच बचाव करने पहुंचे ग्रामीणों से मार पीट किया। डॉयल-112 पुलिस पहुंचने पर सभी भाग लिए। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। एसपी को भी सूचित किया। न्यायाधीश ने साक्ष्यों का अवलोकन कर कोतवाली ...