अमरोहा, दिसम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। भाजपा नेता व अधिवक्ता के रिश्तेदार की साली से छेड़छाड़ व उनके नाबालिग बेटे के साथ मारपीट करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी जारी हैं। छेड़खानी की घटना के बाद से लोगों में गुस्सा बना है। जानकारी के अनुसार शहर के एक मोहल्ला निवासी पेशे से अधिवक्ता भाजपा नेता का 16 वर्षीय बेटा बीती 14 दिसंबर की रात करीब नौ बजे उनके रिश्तेदार की साली को छोड़ने उसके घर जा रहा था। जैसे ही दोनों बाइक पर सवार होकर आंबेडकर पार्क चौराहे पर पहुंचे कि तभी कुछ युवकों ने उनकी बाइक के पीछे अपनी बाइक लगाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। इधर-उधर बाइक से टक्कर मारने लगे। अधिवक्ता के बेटे ने विरोध जताया तो आरोपियों ने उसे घेर लिया और बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों की पिटाई के बाद अधिव...