मुजफ्फर नगर, मार्च 17 -- नगर के एक मोहल्ला निवासी छात्रा ने छेड़छाड़ से दहशत के चलते स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई न करने से नाराज छात्रा के परिजन रविवार को कोतवाली पहुंचे। पीड़िता ने कोतवाल से आरोपी से जान को खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा को एक बार फिर से कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रविवार को एक मोहल्ला निवासी छात्रा परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची। पीड़िता ने बताया कि कस्बा निवासी एक युवक पिछले दो सालों से परेशान कर रहा है। कई बार स्कूल जाते समय रास्ते में छेड़छाड़ भी करता है। युवक की हरकतों के बारे में परिजनों को बताया। परिजनों ने कई बार युवक को समझाने का प्रयास भी किया, हर बार युवक के परिजनों ने अभद्रता की। युवक की छेड़छाड़ के बारे में कई बार पुलिस में शिकायती पत्र दि...