संभल, अक्टूबर 8 -- थाना ऐंचौड़ा कम्बोह क्षेत्र के ग्राम घन्सूरपुर निवासी एक युवती ने मंगलवार को पुलिस थाने में तहरीर देकर गांव के ही युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि दो दिन पूर्व आरोपी युवक उसके घर आया था। उस समय वह घर पर अकेली थी। युवक ने उसे अकेला पाकर हाथ पकड़ लिया और बुरी नीयत से छेड़छाड़ करने लगा। युवती के शोर मचाने पर आरोपी ने उसे धक्का दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर गांव के ही छोटू पुत्र जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...