रांची, फरवरी 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के राजकीय मध्‍य विद्यालय बीएमपी डोरंडा के प्राचार्य शेखर कुमार झा पर एक छात्रा द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। 7वीं कक्षा की एक छात्रा ने प्राचार्य के खिलाफ दुर्व्‍यहार और छेड़छाड़ की लिखित शिकायत रांची उपायुक्‍त और जिला शिक्षा विभाग में की थी। जांच के बाद तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्‍यालय क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बेड़ो कार्यालय होगा। वहीं, स्कूल की एक शिक्षिका सुषमा कुमारी ओझा का भी तबादला कर दिया गया है। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, जांच समिति ने पाया कि उक्‍त स्‍कूल में शिक्षकों के बीच आपसी तालमेल का घनघोर अभाव है। स्कूल में निम्‍न स्‍तर की राजनीति चल रही है। शिक्षिका का तबादला अगले आदेश तक राजकीय उत्‍क्रम...