अयोध्या, नवम्बर 17 -- बीकापुर। युवती के साथ रास्ते में छेड़छाड़ और मारपीट करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित द्वारा बताया गया कि उनकी पुत्री करीब एक वर्ष पूर्व विकास नाम के एक लड़के से बात करती थी। उनकी पुत्री को पता चला कि विकास एक आवारा बदमाश किस्म का है तो उनकी पुत्री ने विकास से बात करना बंद कर दिया। 13 नवंबर को शाम करीब 5.30 बजे आरोपी ने उनकी पुत्री के साथ रास्ते में छेड़छाड़ किया। जानकारी होने पर वह मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने उनकी पुत्री और उनके साथ मारपीट किया। जान से मारने की धमकी दिया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि छेड़छाड़ की धारा में रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...