हाथरस, सितम्बर 29 -- सादाबाद, संवाददाता। क्षेत्र एक गांव में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले दूसरे समुदाय के आरोपी को शनिवार रात को थाना सादाबाद पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। जबावी फायरिंग पर आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। शनिवार को एक महिला ने सादाबाद कोतवाली पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि 26 सितंबर की रात को वो पुत्री के साथ जा रही थी। रास्ते में आरोपी रिजवान पुत्र सफीक ने नाबालिग पुत्री का हाथ पकड़कर खींचातानी व छेड़खानी की। विरोध करने पर जाति सूचक शब्द व गाली गलौज की। इस घटना के बाद से गांव में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी। शनिवार रात को ही सादाबाद पुलिस को सूचना मिली कि छेड़छाड़ का आरोपी धनौली मोड़ पर खड़ा ...