पीलीभीत, अगस्त 2 -- पूरनपुर। मदरसा में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया है। इससे पहले भी मौलाना के खिलाफ एक मामला पंजीकृत था। नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली 10 वर्षीय छात्रा पास में ही मौजूद एक मदरसे में गुरुवार को पढ़ने गई थी। मदरसे के मौलाना ने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की। मदरसे से भाग कर घर पहुंची छात्रा ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया था। उसके बाद महिला बालिका को लेकर कोतवाली पहुंची और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मौलाना के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के मुकदमा दर्ज कर किया था। गुरुवार शाम को ही पुलिस ने 45 वर्षीय आरोपी मौलाना फिरोज खान को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि मौलाना के खिलाफ पहले से ही ए...