मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- एक तरफा प्रेम करने वाले आरोपी ने छात्रा के विरोध करने पर तेजाब डालने की धमकी दी। आरोपी छात्रा को रास्ते में आते व जाते समय भी परेशान करता है। आरोपी से तंग छात्रा डरी सहमी हुई है। छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी छात्रा शहर के एक कालेज से बीसीए कर रही है। छात्रा के पिता का आरोप है कि मोहल्ला रामपुरी निवासी एक युवक उसकी बेटी को रास्ते में आते जाते हुए परेशान करता था। रास्ते में उसके साथ छेडछाड भी करता है। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसे अपहरण करने व तेजाब डालने की धमकी दी है। आरोपी की प्रताडना से तंग आकर छात्रा पढाई छोडने पर मजबूर है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज क...