रामपुर, जुलाई 13 -- क्षेत्र में रविवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक पर घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगा। मामला सामने आते ही पीड़िता के परिजनों ने आरोपी युवक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसे बंधक बना लिया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी। युवक को बांधकर पीटते हुए किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घटना चौकी क्षेत्र के गांव बिजारखाता की बताई जा रही है। बताते हैं कि उत्तराखंड राज्य के बाजपुर क्षेत्र का निवासी युवक किसी काम के सिलसिले में बिजारखाता आया हुआ था। आरोप है कि युवक युवती के घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की लेकिन युवती ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। परिजनों ने न सिर्फ युवक को घर में बंधक बनाया बल्कि उसकी पिटाई भी की। ...