अयोध्या, मई 30 -- जानाबाजार,संवाददाता। युवती के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देने गई पुलिस टीम पर आरोपी सहित परिजनों ने हमला बोल दिया। हमले में एक दरोगा व एक पुलिसकर्मी भाग कर तो तीसरे पुलिस कर्मी ने कमरे के अंदर अपने को बंद करके जान बचाया। फिर भी दरोगा सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर थाना अध्यक्ष ने आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की परंतु वह भाग निकला। घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजवाकर दरोगा की तहरीर पर हमलावरों के विरुद्ध लूट, मारपीट, सरकारी कार्य में बांध डालने जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां निवासिनी 21 वर्षीय पीड़िता ने लिखित तहरीर देकर थाने पर यह आरोप लगाया कि बुधवार की देर शाम छह बजे वह शाम को जब जंगल की ...