मैनपुरी, अक्टूबर 27 -- कक्षा दो की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले के खिलाफ तहरीर दी गई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। आरोपी कस्बे में ही खुलेआम घूम रहा है। पुलिस आरोपी को पागल बताकर उसे खुला घूमने की छूट दिए हुए है। पुलिस कार्यशैली से परेशान शिक्षकों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है और आशंका जाहिर की है कि यदि आरोपी को पकड़ा नहीं गया तो वो स्कूली छात्राओं के साथ कोई जघन्य वारदात कर सकता है। कस्बा स्थित कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार, अनुदेशक जतिंद्र, शैलेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक शिवा सिंह की ओर से पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी गई कि 14 अक्तूबर को दुर्गेश पुत्र महावीर सिंह ने कक्षा दो की छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। जिसकी तहरीर अनुदेशक जतिंद्र सिंह द्वारा दी गई तो पु...