अमरोहा, जून 10 -- शहर में रमाबाई आंबेडकर डिग्री कॉलेज के पास मंगलवार को छेड़छाड़ के आरोपी को छात्रा के भाई ने जमकर पीटा। मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। आरोपी कोचिंग से लौट रही छात्रा का रास्ता रोक कर छेड़छाड़ कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले आई। जानकारी के अनुसार, शहर के एक मोहल्ला निवासी छात्रा मंगलवार दोपहर कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थी। आरोप है कि इस बीच रमाबाई आंबेडकर डिग्री कालेज के पास पहले से खड़े एक युवक ने छात्रा का रास्ता रोकते हुए छेड़छाड़ की। विरोध में छात्रा ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया। जानकारी पर पहुंचे छात्रा के भाई संग मौजूद अन्य लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस बमुश्किल आरोपी को छुड़ाते हुए थाने लाई। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामले में तहरी...