मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- नाबालिग से छेडछाड कर अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को विशेष पोक्सो कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने आरोपी पर 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। एडीजीसी विंक्रात राठी ने बताया कि ककरौली थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि 9 अप्रैल 2021 को आरोपी तालिब अंसारी निवासी ककरौली उसके मकान में घुस आया और उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेडछाड की। आरोपी पिछले काफी समय से उसकी बेटी को परेशान कर रहा था। शोर शराबा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। एडीजीसी ने बताया कि मामले की सुनवाई विशेष पोक्सो कोर्ट की न्यायाधीश अलका भारती की कोर्ट में हुई। कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए आरोप...