गोंडा, नवम्बर 6 -- तरबगंज। छेड़छाड़ व मोबाइल तोड़ने के आरोपी युवक के खिलाफ थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता की मां ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी लड़की की मोबाइल पड़ोसी गांव के युवक ने तोड़ दिया है। साथ ही विरोध करने पर छेड़छाड़ भी किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रोहित पुत्र सताने निवासी किंधौरा मुरलीपुरवा तरबगंज के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इससे पूर्व भी विपक्षी के साथ छेड़छाड़ की गई थी। कोतवाल कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...