मुरादाबाद, अगस्त 11 -- मुरादाबाद। हेड कांस्टेबल की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाकियू संयुक्त मोर्चा ने सिविल लाइंस थाने का घेराव कर दिया। सोमवार दोपहर थाने पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने सिविल लाइंस थाने का घेराव कर दिया। भाकियू संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान थाने में धरने पर बैठ गए। सीओ ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। बाद में तीन दिन का अल्टीमेटम देकर प्रदर्शनकारी लौट गए। बिजनौर जिले के शिवाला कला थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल हैं और उनकी तैनाती रामपुर में चल रही है। उनका परिवार मुरादाबाद में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांठ रोड स्थित मोहल्ले में रहता है। हेड कांस्टेबल की बेटी के साथ करीब डेढ़ माह पूर्व शिवालाकला के रतनगढ़ गांव निवासी अश्वनी नाम का युवक छेड...