लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- कस्बा बरवर में एक किशोरी से छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग में चालान कर दिया। इसकी शिकायत सीओ से की गई है। पीड़िता ने बताया कि रविवार की रात परिवार के साथ छत पर सो रही थी। दरवाजे पर उसका भाई सो रहा था अचानक तबियत बिगड़ने पर दवाई देने नीचे उतरी थी। मौका पाकर पड़ोसी युवक ने दबोच लिया और छेड़छाड़ करने लगा। शिकायत पुलिस चौकी पर दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग में चालान कर मामले में इति श्री कर ली। पीड़िता ने सीओ अरुण कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...