सहारनपुर, अगस्त 29 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र के एक मोहल्ले में नाबालिग लड़की के साथ मोहल्ले में ही रहने वाले युवक ने छेड़छाड़ की। इसकी शिकायत लेकर लड़की के पिता थाना जनकपुरी पहुंचे, जहां पर दूसरे पक्ष के लोग भी मौजूद थे। आरोप है कि इसी दौरान एसएसआई ने लड़की के पिता और भाई के साथ अभद्रता कर दी, जिससे लड़की के पिता की हालत बिगड़ गई और उनकी छाती में दर्द होने लगा, जिन्हें आननफानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। एसपी सिटी ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र के देहरादून रोड स्थित एक मोहल्ले का है। परिजनों के मुताबिक, उनके परिवार की बेटी शुक्रवार सुबह गली में ही परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। तभी, मोहल्ले के एक युवक ने लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील कम...