अमरोहा, मई 11 -- क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में संविदा शिक्षक ने 15 दिन पहले 10वीं की छात्रा से छेड़छाड़ की। जब छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो उसने छात्रा को स्कूल के ही एक मैदान में बुलाकर उसका गला दबा दिया। इससे छात्रा के गले में सूजन आने से उसकी आवाज निकलनी बंद हो गई। पंद्रह दिन तक चले उपचार के बाद जब छात्रा की आवाज निकली तो उसने पूरे आपबीती बताई। मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़, हत्या के प्रयास के अलावा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की दो बेटियां क्षेत्र के ही इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। कक्षा दस में पढ़ने वाली उनकी 15 वर्षीय बेटी को पिछले दो महीने से स्कूल में पढ़ाने वाला संविदा शिक्षक विवेक चीमा अलग-अलग तरीकों से प्रताड़ित कर...