लखनऊ, अप्रैल 30 -- ठाकुरगंज में छेड़छाड़ पीड़ित छात्रा ने शोहदे के डर से कोचिंग जाना छोड़ दिया। छात्रा के पिता परिचित के साथ मंगलवार रात शोहदे आयुष के घर शिकायत लेकर पहुंचे तो उन पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान लाठी-डंडों से जमकर पीटा। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शोहदे समेत अन्य हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाप्रभारी ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी 10वीं की छात्रा है। स्कूल और कोचिंग आते जाते समय हरीनगर में रहने वाला आयुष बेटी से छेड़छाड़ कर छींटाकशी करता है। विरोध पर धमकी देकर अभद्रता करता है। धमकी से बेटी बहुत डरी गई। एक हफ्ते वह कोचिंग नहीं गई। पूछने पर बेटी ने जानकारी दी। इसके बाद मंगलवार रात अपने एक मित्र के साथ आयुष के घर शिकायत लेकर पहुंचा। वहां उसके पिता अजय और आयुष दोनों मि...