आगरा, नवम्बर 14 -- ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ की शिकायत करने पर महिला के पति से नामजद आरोपियों ने मारपीट कर दी। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रिपोर्ट में एक महिला ने बताया है कि गांव का ही शिव कुमार यादव उससे आए दिन छेड़छाड़ करता है। आरोप है कि गत नौ नवंबर की सुबह करीब 11 बजे वह खेत पर जा रही थी, तभी आरोपी शिव कुमार ने उसका रास्ता रोक लिया, उससे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे धमकी भी दी। इसकी शिकायत उसने दिल्ली में मजदूरी कर रहे अपने पति से की। पत्नी से छेड़छाड़ की शिकायत पर उसका पति गांव पहुंच गया। उसके पति ने गांव पहुंचकर शिव कुमार के घर जाकर घटना की शिकायत की। आरोप है कि शिव कुमार व सोमेंद्र यादव ने उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी...