हाथरस, जुलाई 30 -- मुरसान। कस्बा क्षेत्र के एक गांव में एक युवक युवती के ऊपर कमेंट करने को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। महिला ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बेटी अपने घर के बाहर बैठकर काम कर रही थी। गांव का युवक आए दिन उसकी बेटी को देखकर कमेंट करता है। कई बार युवती के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप है। बेटी घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। तभी गांव का ही रहने वाला युवक वहां पर आ गया। आते ही उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब घटना की जानकारी युवती ने अपनी मां को दी तो आरोपी ने मां-बेटी के साथ मारपीट कर दी। लाठी डंडे चलते ही चीख-पुकार मच गई। यहां पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...