सहारनपुर, सितम्बर 1 -- बेटी के साथ स्कूल में हो रही छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंचे पिता और प्रधानाचार्य के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। छात्रा के पिता ने गुंडों को बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है, जबकि प्रधानाचार्य ने पीड़ित पिता और उनके साथ आए लोगों पर ही गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मारपीट में छात्रा के पिता घायल हुए हैं, जिन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना सोमवार को नगर के एक पब्लिक स्कूल की है। कक्षा आठ की छात्रा का पिता अपनी बेटी के साथ स्कूल में काफी दिनों से हो रही छेड़खानी की शिकायत करने पहुंचा था। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उसकी बात सुनने के बजाय गाली गलौज करते हुए बाहरी लोगों को बुलाक...