मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र में एक पीड़ित पिता अपनी नाबालिग लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ व घर में लाखों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने को करीब दो महीनों से पुलिस प्रशासन के चक्कर काट रहा है। आरोप है कि कोतवाली में नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित परिवार ने एक फिर से कोतवाली पहुंच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर तहरीर दी है। मोहल्ला शराफत कालोनी निवासी नबी पुत्र मौ अली गुरूवार को अपनी नाबलिग बेटी के साथ कोतवाली पहुंचा। पीड़ित ने बताया कि गत 21 जुलाई को घर से करीब एक लाख रुपये की चोरी हुई थी। घटना की तहरीर कोतवाली में दी गई। पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि जिन युवकों पर चोरी का शक था उन्होने 13 साल की नाबलिग लड़की के साथ युवकों ने घर में घुसकर छेड...