पीलीभीत, मई 4 -- लालपुर। थाना गजरौला क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ युवक ने छेड़छाड़ की थी। महिला के मुताबिक आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में महिला ने गजरौला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि तहरीर देने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। आरोपी लगातार महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...