मेरठ, मई 4 -- मेरठ। पृथ्वी पर जीवन के लिए जैव विविधता जरूरी है। इसमें छेड़छाड़ की तो प्रकृति हमें सबक सिखाएगी। हमें अपने अस्तित्व और धरती के लिए स्थायी नीति बनाकर काम करना होगा। आज शिक्षकों को वैश्विक नवाचारों से स्वयं को जोड़ना चाहिए। दीवान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान में हुए सम्मेलन में यह बात सुभारती विवि के डीन रिसर्च प्रो.अमर गर्ग ने कही। कंटेम्प्रेरी ग्लोबल ट्रेंड्स एंड ट्रांसफॉर्मेशंस इन एजुकेशन रिसर्च एंड इन्नोवेशन विषय पर विशेषज्ञों ने बात की। डॉ.मनीषा डी.भागोजी ने कहा कि विकास के जरिए विश्व को एकसूत्र में जोड़ा जा सकता है। डॉ.रिचर्ड एन.मोनरेल ने कहा स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अपने वातावरण के प्रति जागरूकता जरूरी है। डॉ.मरीना अर्नोट ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर बात की। ...