पीलीभीत, नवम्बर 26 -- पीलीभीत। दियोरिया में युवक की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में 13 अप्रैल से दोनों पक्षों के बीच रंजिश की ज्वाला भड़क रही थी। मंगलवार को गांव में चल रही पूजा के दौरान आरोपियों ने घर में घुसकर शिकायत करने वाले पक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। सभी आरोपी अपने घरों से फरार हैं। 13 अप्रैल को कोतवाली दियोरिया क्षेत्र के गांव की निवासी महिला ने गांव के ही आशीष कुमार उसके पिता मेवाराम, मुरारी लाल, बादशाह, राम अवतार,अमन,शिवम और सूरजपाल के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था। युवती का कहना था कि वह स्कूटी से बीसलपुर पढ़ाई करने के लिए जाती है। रास्ते में गांव का ही आशीष कुमार पुत्र मेवाराम उसके साथ मोटरसाइकिल से रोककर छेड़छाड़ करता है। विरोध करने पर आरोपी ने अपने उक्त साथ...