काशीपुर, जून 15 -- काशीपुर, संवाददाता। फार्म हाउस पर पानी भरने गई युवती के साथ कुछ युवकों ने की छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पहुंचे भाई व उसके दोस्त के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की। मारपीट में युवती के भाई का दोस्त गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीते 12 जून को उसकी बहन अपनी सहेलियों के साथ एक फार्म हाउस पर पानी भरने गई थी। इस दौरान वहां मौजूद अमित सिंह पुत्र कुलदीप सिंह व मोनू ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की। बहन ने यह बात उसे बताई। तब वह अपने दोस्तों संग फार्म हाउस पहुंच। जहां उसने अमित और मोनू से बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया। तब वह वहां से चले गए। इसके एक घंटे बाद अमित और मोनू अपने कई द...