लखनऊ, अगस्त 11 -- खरगापुर में जिम से निकल कर घर जा महिला के साथ शोहदों ने अश्लील टिप्पणी कर छेड़छाड़ कर। वहां से गुजर रहे युवक ने विरोध जताया तो आरोपियों ने लात- घूसों से उनकी पिटाई कर दी। तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को जुटता देख आरोपी भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गोमतीनगर विस्तार के बाघामऊ निवासी अभिषेक लोधी के मुताबिक वह बीते मंलवार रात में खरगापुर स्थित जिम से घर आने के लिए निकलकर कुछ दूर आगे बढ़े थे। तभी जिम की एक महिला के साथ प्रताप यादव, धर्मेन्द्र पाल, विशाल सिंह व राजा छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत कर रहे थे। यह देख उन्होंने रुककर बीच- बचाव की कोशिश की। इस पर आरोपितों ने गालियां देते हुए उनकी पिटाई कर दी। विरोध पर कनपटी पर तमंचा सटाकर जान से मारने क...