कानपुर, जुलाई 6 -- बारासिरोही निवासी महिला के मुताबिक एक वर्ष पूर्व उसकी शादी अरौल में हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद उनके नंदोई ने साड़ी के पल्लू को खींच जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध करने पर ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर पीड़िता ने ससुरालियों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...