कानपुर, मार्च 1 -- कल्याणपुर, संवाददाता। पनकी में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर विकलांग भाई को परिवार समेत पीट दिया। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पनकी काशीराम कॉलोनी निवासी युवती के मुताबिक शुक्रवार रात उनके दोनों भाइयों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो रहा था। तभी वहां पहुंचा पड़ोसी युवक गाली गलौज करने लगा। जिस पर उन्होंने जब घरेलू मामला होने की बात कहकर सर्वेश से जाने को कहा तो उसने छेड़खानी करते हुए उसे खींचने का प्रयास किया। विकलांग भाई के विरोध करने पर दबंग ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर पूरे परिवार को बेरहमी से पीट दिया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...