मुरादाबाद, दिसम्बर 12 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में लड़कियों से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पर उसके साथी को भी पीट दिया। मामले में घायल युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र के पीर का बाजार निवासी महताब पत्नी नफीसा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मकान के ठीक सामने गलशहीद के असालतपुरा भूड़ा का चौराहा निवासी जुनैद का मकान है। आरोप लगाया कि जुनैद कोतवाली के लाल मस्जिद निवासी अयान और गलशहीद के समीर के साथ मिलकर इस मकान में लड़कियों से गलत काम कराता है। मोहल्ले के लोगों ने कई बार इन्हें रोका लेकिन ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। महिला के अनुसार, बीते आठ दिसंबर को रात करीब एक बजे तीनों आरोपी लड़कियों क...