मुजफ्फर नगर, अप्रैल 19 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में अपने साथ छेड़छाड़ करने तथा विरोध करने पर पति और देवर के साथ मारपीट करने की तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। थाना क्षेत्र के गांव घटायन निवासी महिला ने थाने में तहरीर दी। उसने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी लगभग सात वर्ष पहले बुढाना क्षेत्र के रसूलपुर दभेड़ी गांव में रोहित के साथ हुई थी। मंगलवार को वह अपने पति के साथ अपनी ससुराल से अपने मायके आई हुई थी। दोपहर दो बजे उसे घर में अकेली देखकर सोनू पुत्र पप्पू ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। उसने छेड़छाड़ का विरोध करते हुए शोर मचा दिया। शोर सुनकर मोहल्ले वाले व उसका पति मौके पर आ गए। तभी सोनू वहां से मौका देखकर फरार हो गया। वहां से भाग कर वह क्षेत्र के गांव सोहजनी में चला गया। उसन...