गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में युवती से छेड़खानी का विरोध करने पर युवती और उसकी मां के साथ मारपीट करने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने गली में ही रहने वाले युवक पर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता के अनुसार गली में रहने वाला महबूब उनके साथ आए दिन छेड़खानी करता है। कुछ समय पहले उनका महबूब से झगड़ा भी हुआ था। तब महबूब ने उन्हें मारने के लिए चाकू से हमला किया था। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी लेकिन, तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तभी से आरोपी के हौसले बुलंद हो गए और अक्सर वह उनसे छेड़छाड़, गाली-गलौज और जातिसूचक टिप्पणी करने लगा। जब उनकी मां ने इसका विरोध किया तब आरोपी ने बेटी समेत जान से मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद पीड़िता ने दोब...