मुजफ्फर नगर, जनवरी 27 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर में आरोपियों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई-बहनों के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने पीड़ित की तरफ से तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहल्ला सुभाषनगर निवासी तीन बहनों के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक छेड़छाड़ करते हैं। कई बार युवतियों ने इस बात का विरोध किया, लेकिन आरोपी अपनी हकरतों से बाज नहीं आए। पीड़िताओं ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। पीड़िताओं के भाई व परिवार के लोगों ने आरोपियों के घर पहुंचकर इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने एकजुट होकर उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने सभी के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने घायलों को भिजवा दिया था। मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई ह...