गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में रविवार शाम युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर तीन लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। खुशहाल पार्क कालोनी निवासी युवक की बहन रविवार शाम को सामान लेने दुकान पर गई थी। मोहल्ले में रहने वाले युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। युवती ने घर आकर परिजनों को बात बताई। युवती के परिजनों ने युवक के पिता से शिकायत की। आरोप है कि कुछ देर बाद युवक अपने एक साथी और पिता के साथ युवती के घर पर पहुंचा। जहां तीनों ने युवती के भाई से गाली गलौज कर लाठी, डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सोनू, अमन व एक अज्ञात के खिला...