अयोध्या, अगस्त 12 -- भदरसा संवाददाता । पूराकलंदर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक दलित युवती को पिटाई की शिकायत सामने आई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू की ही। शिकायत में दलित युवती का कहना है कि वह गांव के बाहर खेत में घास काटने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोसी गांव का युवक सभाजीत वर्मा मौके पर पहुंचा और अपने साथ चलने को कहा। विरोध करने पर पकड़ लिया और छुड़ा कर भागने पर जाति सूचक गाली देते हुए डंडे से पिटाई की तथा जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले में सभाजीत वर्मा उर्फ गोलू निवासी साधो का पुरवा के विरुद्ध छेड़खानी,दलित उत्पीड़न जान से मारने की धमकी,मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजवाया गया है। विवेचना क्षेत्राधिकारी अयोध्या की ओर से क...