मेरठ, अगस्त 13 -- परतापुर थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर में कक्षा पांच की छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक के परिजनों ने छात्रा के पिता पर हमला कर दिया। पुलिस ने छात्रा के पिता को सीएचसी भूडबराल में भर्ती कराया। शताब्दीनगर सेक्टर एक निवासी छात्रा के पिता ने तहरीर देकर बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी रिठानी के एक स्कूल में कक्षा पांच की छात्रा है। कालोनी का एक युवक उनकी बेटी से छेड़छाड़ व अश्लील कमेंट करता है। मंगलवार को पिता स्कूल से छात्रा को लेकर घर आ रहे थे। उसी दौरान आरोपी छात्रा पर अश्लील कमेंट करने लगा। पिता ने विरोध किया और बेटी को लेकर घर चले गए। कुछ देर बाद छात्रा दुकान से सामान लेने गई तो युवक ने छात्रा को रास्ते में रोक लिया। युवक ने छात्रा को धमकी दी कि घर जाकर कुछ बताया तो उसके परिवार मार देगा। छात्रा ने घर जाकर सारी बात बत...